Saturday, April 19, 2025
हमने अपने इतिहास से सीखा था जल बचाना, अब समय है उसे दोहराने का...
अब समय आ गया है… "अमृतम जलम" को जन आंदोलन बनाने का....
राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहरों—भव्य किलों, सुंदर बावड़ियों और अनोखी जल-संरक्षण प्रणालियों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। सदियों पहले जब तकनीक नहीं थी, तब भी पानी को सहेजने की अद्भुत व्यवस्थाएं बनाई गई थीं।
दौसा जिले में स्थित चाँद बावड़ी (Chand Baori) विश्व की सबसे गहरी और विशालतम बावड़ियों में से एक है, जिसमें 3500 से भी अधिक सीढ़ियाँ हैं और यह आज भी वास्तुकला और जल संरक्षण की मिसाल है। इसी तरह पुष्कर की नाग बावड़ी, जोधपुर की तोरण बावड़ी, और बूंदी की रानीजी की बावड़ी जैसे उदाहरण हमें याद दिलाते हैं कि हमारे पूर्वजों ने जल को कितना सम्मान दिया।
लेकिन समय के साथ, हमने न केवल इन बावड़ियों और कुओं को भुला दिया, बल्कि गंदे नाले से बहने वाले अपशिष्ट जीवनदायिनी जल स्रोतों जैसे चंबल नदी को भी प्रदूषित करने लगे हैं—त्योहारों के बाद फूल, कचरा और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियाँ विसर्जन के नाम पर जल स्रोतों जल जीवों को जाने अनजाने नुकसान पहुँचा रहे हैं।
ऐसे समय में राजस्थान पत्रिका का "अमृतम जलम" अभियान सिर्फ एक मुहिम नहीं, बल्कि एक चेतना है, एक आन्दोलन है, भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण बचाने का उद्घोष है...
कोटा में भीतरिया कुण्ड से जब गृह राज्य एवं गौपालन मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल, कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा, और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश जैन ने राजस्थान पत्रिका कोटा की टीम के साथ अमृतम जलम नामक मुहिम की पवित्र शुरुआत की, तो यह सिर्फ एक कुण्ड की सफाई नहीं है —यह जल देवता के आव्हान व भावी पीढ़ी के लिए जल व पर्यावरण संरक्षण करने का पावन संकल्प है।
आइए हम सभी राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम नामक महाअभियान में भाग लेते हुए भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ जल व हरे भरे पर्यावरण के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभाते चलें...
डॉ. सुरेश पाण्डेय, कोटा
Let’s revive our heritage. Let’s respect the water that gives us life. Rajasthan Patrika’s Amritam Jalam is not just a campaign—it is a call to awaken. From Chand Baori in Dausa to the banks of Chambal in Kota, let’s clean, protect, and celebrate our water treasures.
Congratulations to Rajasthan Patrika for leading this powerful initiative.
Dr. Suresh K Pandey
Dr. Vidushi Sharma
SuVi Eye Hospital, Kota
#RajasthanPatrikaAmritamJalam #SaveWater
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment