Saturday, May 3, 2025
जोश ना ठंडा होने पाए, कदम मिलाकर चल,
मंज़िल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल...
नीट अभ्यार्थियों के लिए विशेष प्रेरणादायक संदेश प्रकाशित करने हेतु दैनिक भास्कर समाचार पत्र के सम्पादक श्री सर्वेश शर्मा जी का हृदय से धन्यवाद।
प्रिय भावी चिकित्सकों, नीट परीक्षा के सभी प्रिय अभ्यार्थियों,
आप सभी को दिनांक 4 मई रविवार को होने वाली नीट-2025 परीक्षा के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाऐं।
नीट परीक्षा के रूप में आपकी यह यात्रा सिर्फ एक परीक्षा तक सीमित नहीं है, वरन् चिकित्सक बनने के प्रथम पायदान के रूप में यह एक प्रण है, एक तपस्या है, और एक संकल्प है उस महान सेवा पथ पर चलने का, जहाँ आप किसी मरणासन्न रोगी की धड़कन लौटा सकते हैं, किसी अंधे की रौशनी, किसी की उम्मीद। दिनांक 4 मई का दिन केवल एक तारीख नहीं है, आपके वर्षों के परिश्रम, संयम, और सपनों की परीक्षा का यह विशेष दिन है। यह दिन है सफेद कोट में, स्टेथोस्कोप लिए, मुस्कुराते चेहरे से किसी की जान बचाते हुए उस लक्ष्य के और करीब पहुंचने का, जिसे आपने एवं आपके प्रियजनों ने अनेकों बार मन में देखा होगा।
इस वर्ष 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राएँ नीट परीक्षा दे रहे हैं। हाँ, प्रतिस्पर्धा कठिन है लेकिन यकीन मानिए, आपकी मेहनत उससे कहीं अधिक शक्तिशाली है। अब यह समय नया पढ़ने का नहीं, पुराने को दोहराने का है। बायोलॉजी की एन.सी.ई.आर.टी. को बार-बार दोहरा लेवें। फिजिक्स के फॉर्मूले और केमिस्ट्री के रिएक्शन को मस्तिष्क में विजुलाइज करें। नेगेटिव मार्किंग के चलते 180 प्रश्नों का सही उत्तर सावधानी पूर्वक देवें एवम् समय का विशेष ध्यान रखें। मॉक टेस्ट देकर टाइमिंग का अभ्यास करें। एडमिट कार्ड, फोटो आइडी, पेन व आवश्यक सामग्री चैक करके घर से निकलें । सात-आठ घंटे की नींद जरूर पूरी करें, यह भी तैयारी का ही हिस्सा है। परीक्षा केन्द्र पर 45 मिनट पहले पहुंचने की योजना बनाकर घर से निकलें। परीक्षा के दौरान ओ.एम.आर. (ओप्टिकल मार्क रिकोगनेशन) उत्तर शीट सावधानी से भरें।
पूरे आत्मविश्वास के साथ, तनाव मुक्त रहकर नीट परीक्षा देने का संकल्प लें क्योंकि ईश्वर ने प्रत्येक विद्यार्थी को कुछ विशेषताओं के साथ इस धरती पर भेजा है। अतः सबसे जरूरी बात दूसरों से अपनी तुलना मत कीजिए। हर विद्यार्थी की यात्रा अलग होती है, और आपकी कहानी का नायक सिर्फ आप ही हैं।
जब मैं यह सन्देश लिख रहा हूँ, मुझे अपने 1986 की गर्मियों के दिन याद आ रहे हैं जब मैंनें प्री-मेडिकल टेस्ट (पी.एम.टी.) के माध्यम से डाॅक्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए प्रथम पायदान पर अपना पैर रखा था। आज से चार दशक पहले उस समय ना स्मार्टफोन थे, ना इंटरनेट, ना कोई विशेष कोचिंग। केवल एक सपना था डॉक्टर बनने का जिसे हम विद्यार्थियों ने ग्रुप डिस्कशन करके, पुस्तकों, नोट्स को पढ़कर, शिक्षकों से पूछ पूछकर उस समय पूरा किया। माता-पिता और गुरूजनों के आशीर्वाद से जब पीएमटी में मेरा बिना कोचिंग प्रथम प्रयास में चयन हुआ और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला, तो मेरी एवं सभी परिजनों, के साथ साथ शिक्षकों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि मोहना ग्राम के लालटेन की मंद रोशनी में पढ़ने वाले विद्यार्थी को उसके सपने की मंज़िल मिल गई जिसकी खुशी का बयाँ करना शब्दों में संभव नहीं है। धीरे-धीरे भारत एवं विदेशों में नेत्र चिकित्सक के रूप में अपनी सीखने की यात्रा शुरू करने के दौरान यह समझ आया कि जीवन में हर दिन चुनौतियों का मुकाबला करते हुए लगातार सीखते रहना ही सफल चिकित्सक बनने का मूल मंत्र है।
नीट परीक्षा में आपका चयन हो जाए तो बहुत बहुत बधाई! चयनित होकर आप चिकित्सक बनने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन यदि दुर्भाग्य से नीट में चयनित नहीं हो पाए तो भी हार बिल्कुल मत मानिएगा, क्योंकि एक परीक्षा आपको एवं आपकी सफलता को परिभाषित नहीं करती। कभी-कभी ईश्वर आपको और बेहतर रास्ते दिखाने के लिए एक खिड़की बन्द करते है तो अनेकों अवसरों से भरपूर एक बड़ा दरवाजा खोल देते हैं।
दिनांक 4 मई को अपनी उम्मीद, आत्मबल और मुस्कान के साथ नीट परीक्षा केंद्र में प्रवेश कीजिए। आप पहले से ही विजेता हैं, क्योंकि आपने प्रयास किया है, आप डटे रहे हैं, और आपने सपना देखा है।
महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के अनुसार “सपने वो नहीं जो नींद में आएं, सपने वो हैं जो आपको नींद से जगाएँ।”
आप सभी को नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता की मंगलकामनाएँ।
आपका शुभचिंतक,
डॉ. सुरेश पाण्डेय
नेत्र चिकित्सक, सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा
Gratitude to Dainik Bhaskar and the insightful editor Shri Sarvesh Sharma ji for featuring a heartfelt message for NEET aspirants.
“Let your fire not fade, walk with grit—
success will touch your feet,
if not today, then soon...”
Dear NEET warriors,
You’re not just preparing for an exam—you’re shaping your destiny. Stay strong. Stay focused. This is the moment where your clarity, consistency, and courage will make all the difference.
Stick to NCERT like a mantra. Practice mock tests like rituals. Rest your mind, sharpen your spirit—these are your true allies.
If success comes—celebrate it. If not—remember, your journey has just begun. You tried, you endured, and that in itself is victory.
Dr. Suresh Pandey
Eye Surgeon, SuVi Eye Hospital, Kota
#NEET2025 #BelieveInYourself #MedicalMotivation #NEETExam2025 #Inspiration #NeverGiveUp #दैनिकभास्कर #DainikBhaskar
#DrSureshKPandey #SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment