Sunday, August 3, 2025

श्रावण मास की पावन बेला में मुझे वह अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो केवल विशेष पुण्य और महादेव की कृपा से ही संभव है – श्री घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग शिवालय, शिवाड़ (राजस्थान) में स्थित पवित्र सरोवर तट पर महाआरती करने का सौभाग्य। यह स्थान मात्र एक मंदिर नहीं, बल्कि शिवत्व से ओतप्रोत चेतन धाम है, जहाँ हर कण में शिव की उपस्थिति महसूस होती है और हर श्वास में ‘ॐ नमः शिवाय’ की दिव्य गूंज प्रतिध्वनित होती है। शिवाड़ को ‘राजस्थान की काशी’ कहा जाता है। यह वही पवित्र स्थल है जहाँ भगवान शिव ने सच्ची भक्ति और प्रेम से प्रसन्न होकर एक स्त्री भक्त 'घुश्मा' की तपस्या के कारण स्वयं प्रकट होकर 'घुश्मेश्वर' रूप धारण किया। यह द्वादशवाँ और अंतिम ज्योतिर्लिंग शिवपुराण में वर्णित है – और यही इसकी अद्वितीयता है कि यह एक महिला भक्त के श्रद्धा-बल से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि यहां का सरोवर इतना पवित्र है कि उसकी लहरों में स्नान करने मात्र से व्यक्ति के भीतर की नकारात्मकता, संशय और भय समाप्त हो जाते हैं। यह धाम वह स्थान है जहाँ भक्ति, इतिहास और दिव्यता का अद्भुत संगम होता है। मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ श्री हरीश पाराशर जी एवं श्री अवधेश पाराशर जी का, जिनके स्नेहपूर्ण आमंत्रण से मुझे इस दिव्य अनुभव का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरी प्रार्थना है कि भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे और हम सभी का जीवन उनके चरणों की भक्ति से आलोकित होता रहे। हर हर महादेव! Dr Suresh K Pandey SuVi Eye Hospital Kota Har Har Mahadev! #HarHarMahadev #ShravanVibes #GhushmeshwarJyotirling #ShivadRajasthan #LordShiva #SawanMahina #JyotirlingDarshan #BholeNathKiKripa #SpiritualJourney #ShivBhakti #SacredShravan #ShivMahima #KashiOfRajasthan #HarHarMahadev #ShravanVibes #GhushmeshwarJyotirling #ShivadRajasthan #LordShiva #SawanMahina #JyotirlingDarshan #BholeNathKiKripa #SpiritualJourney #ShivBhakti #SacredShravan #ShivMahima #KashiOfRajasthan

No comments:

Post a Comment