Saturday, April 29, 2023
है कौन विध्न ऐसा जग में.. राष्ट्रकवि दिनकर जी की कविता से प्रेरणा लेकर आ...
जीवन आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए अनवरत पुरुषार्थ करते चलें....
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की यह कविता हमेशा हमें पुरुषार्थ करते हुए हार नहीं मानने की प्रेरणा देती है। डॉ सुरेश पाण्डेय।
है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में |
खम ठोक ठेलता है जब नर,पर्वत के जाते पाँव उखड़ ||
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है |
गुण बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर ||
मेहंदी में जैसे लाली हो, वर्तिका बीच उजियाली हो |
बत्ती जो नहीं जलाता है, रोशनी नहीं वह पाता है ||
पीसा जाता जब इक्षुदण्ड, झरती रस की धारा अखंड |
मेहंदी जब सहती है प्रहार, बनती ललनाओं का सिंगार ||
जब फूल पिरोए जाते हैं, हम उनको गले लगाते हैं |
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#साइक्लिंगकेसाथसकारात्मकसंदेशडॉसुरेशपाण्डेयकोटा
#beautifullife #love #beautiful #sunrise #nature #life #photography #sunset #beautifulday #beauty #lifestyle #photooftheday #happiness #enjoy #instagood #travel #music #instagram #naturelovers #beautifulworld #dance #happy #luxurylife #gvlifestyle #follow #naturephotography #sky #beautifulview
#kavi #kavita #poetry #shayari #love #hindi #hindipoetry #poet #writersofinstagram #poem #writer #hindikavita #quotes #shayri #rekhta #instagram #shayar #rahatindori #poetrycommunity #alfaaz #hindiquotes #marathi #poems #hindiwriter #lovequotes #india #hindishayari #zindagi #nazm #urdupoetry
नर हो, न निराश करो मन को
नर हो, न निराश करो मन को
कुछ काम करो, कुछ काम करो. जग में रह कर कुछ नाम करो
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो. समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो
कुछ तो उपयुक्त करो तन को. नर हो, न निराश करो मन को
संभलो कि सुयोग न जाय चला. कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला
समझो जग को न निरा सपना, पथ आप प्रशस्त करो अपना
अखिलेश्वर है अवलंबन को, नर हो, न निराश करो मन को
जब प्राप्त तुम्हें सब तत्त्व यहाँ, फिर जा सकता वह सत्त्व कहाँ
तुम स्वत्त्व सुधा रस पान करो, उठके अमरत्व विधान करो
दवरूप रहो भव कानन को. नर हो न निराश करो मन को
निज गौरव का नित ज्ञान रहे, हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे
मरणोंत्तर गुंजित गान रहे, सब जाय अभी पर मान रहे
कुछ हो न तज़ो निज साधन को, नर हो, न निराश करो मन को
प्रभु ने तुमको दान किए, सब वांछित वस्तु विधान किए
तुम प्राप्त करो उनको न अहो, फिर है यह किसका दोष कहो
समझो न अलभ्य किसी धन को, नर हो, न निराश करो मन को
किस गौरव के तुम योग्य नहीं, कब कौन तुम्हें सुख भोग्य नहीं
जान हो तुम भी जगदीश्वर के, सब है जिसके अपने घर के
फिर दुर्लभ क्या उसके जन को, नर हो, न निराश करो मन को
करके विधि वाद न खेद करो, निज लक्ष्य निरन्तर भेद करो
बनता बस उद्यम ही विधि है, मिलती जिससे सुख की निधि है
समझो धिक् निष्क्रिय जीवन को, नर हो, न निराश करो मन को
कुछ काम करो, कुछ काम करो
- मैथिलीशरण गुप्त
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#साइक्लिंगकेसाथसकारात्मकसंदेशडॉसुरेशपाण्डेयकोटा
#beautifullife #love #beautiful #sunrise #nature #life #photography #sunset #beautifulday #beauty #lifestyle #photooftheday #happiness #enjoy #instagood #travel #music #instagram #naturelovers #beautifulworld #dance #happy #luxurylife #gvlifestyle #follow #naturephotography #sky #beautifulview
#kavi #kavita #poetry #shayari #love #hindi #hindipoetry #poet #writersofinstagram #poem #writer #hindikavita #quotes #shayri #rekhta #instagram #shayar #rahatindori #poetrycommunity #alfaaz #hindiquotes #marathi #poems #hindiwriter #lovequotes #india #hindishayari #zindagi #nazm #urdupoetry
Friday, April 28, 2023
कृष्ण की चेतावनी, रश्मिरथी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर डॉ सुरेश पाण्डे...
राष्ट्रकवि स्व.श्री रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी में प्रकाशित कृष्ण की चेतावनी....
वर्षों तक वन में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
पांडव आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।
मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।
'दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!
दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशिष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।
हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित होकर बोले-
'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।
यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।
'उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं मेरे मुख के अन्दर।
'दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।
'शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश,
शत कोटि विष्णु जलपति, धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि दण्डधर लोकपाल।
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें,
हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें।
'भूलोक, अतल, पाताल देख,
गत और अनागत काल देख,
यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख, महाभारत का रण,
मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, कहाँ इसमें तू है।
'अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।
'जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन,
साँसों में पाता जन्म पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हँसने लगती है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन,
छा जाता चारों ओर मरण।
'बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?
'हित-वचन नहीं तूने माना,
मैत्री का मूल्य न पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन-जय या कि मरण होगा।
'टकरायेंगे नक्षत्र-निकर,
बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,
फण शेषनाग का डोलेगा,
विकराल काल मुँह खोलेगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा।
फिर कभी नहीं जैसा होगा।
'भाई पर भाई टूटेंगे,
विष-बाण बूँद-से छूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे,
सौभाग्य मनुज के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा,
हिंसा का पर, दायी होगा।'
थी सभा सन्न, सब लोग डरे,
चुप थे या थे बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे,
धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे।
कर जोड़ खड़े प्रमुदित, निर्भय,
दोनों पुकारते थे 'जय-जय'!
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#साइक्लिंगकेसाथसकारात्मकसंदेशडॉसुरेशपाण्डेयकोटा
#beautifullife #love #beautiful #sunrise #nature #life #photography #sunset #beautifulday #beauty #lifestyle #photooftheday #happiness #enjoy #instagood #travel #music #instagram #naturelovers #beautifulworld #dance #happy #luxurylife #gvlifestyle #follow #naturephotography #sky #beautifulview
#rashmirathi #ramdharisinghdinkar #bachchan #kavita #amitabh #amitabhbachchan #harivanshraibhaichchan #rekhta #baar #vaar #vaarsatrahbaar #dushyant #madhushala #kaifiazmi #mahabharat #akbarallahbadi #raabta #inkstation #bashirbadr #dinkar #poetry #wordsutra #blossomofpoetry #ghalib #hindikavita #buddybits #hindi #mirzaghalib #follow #hindipoetry
Thursday, April 20, 2023
खुशनुमा जीवन (ब्यूटीफुल लाइफ) के पांच महत्वपूर्ण सूत्र: 'पांच पी' Five P...
खुशनुमा जीवन (ब्यूटीफुल लाइफ) के पांच महत्वपूर्ण सूत्र: 'पांच पी'
लाइफ इज ब्यूटीफुल! जाहिर है, हमें इसे किसी न किसी रूप में मनाने के लिए केवल एक कारण की आवश्यकता है। बहरहाल, जीवन को जटिल भी माना जा सकता है! लेकिन यह अक्सर हम ही होते हैं, जो इसे और जटिल बना देते हैं !! क्या इसे कम जटिल बनाने का कोई तरीका है, ताकि हम इसे हर पल मना सकें? हाँ बिल्कुल! हमें केवल सकारात्मकता, शांति, जुनून, दृढ़ता और समृद्धि के ‘पांच पी’ पर काम करने की आवश्यकता है। आइए अब समझते हैं कि इन ‘पांच पी’ में से प्रत्येक को अपने जीवन के प्रत्येक पहलू में कैसे अभ्यास और लागू करना है।
1. पॉजिटिविटी (सकारात्मकता) - जीवन की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमेशा सकारात्मक रहें और सकारात्मकता फैलाएं। बुरी से बुरी स्थिति का भी एक चुनौती के रूप में सामना करें और हर चुनौती को एक जुझारू योद्धा की तरह स्वीकार करें।
2. पीस (शांति) - भीतर और बाहरी दुनिया के साथ शांति से रहें। आंतरिक शांति प्राप्त करने के लिए ‘ध्यान’ प्रमुख साधनों में से एक है। मेडिटेशन हमारे विचारों पर ध्यान केंद्रित करने और नियंत्रण बढ़ाने में सहायता करता है।
3. पैशन (जुनून) - अपने पैशन (जुनून) को पहचानें और जुनूनी बनकर वह सब कार्य पूरा करने में अपने आप को समर्पित करें जो आप अपने जीवन में करना चाहतंे हैं।
4. परसीवरेंस (दृढ़ता) - जीवन में दृढ रहते हुए सफल होने की कोशिश करते रहें । याद रखें कि असफलता के रूप में देखी गई किसी चीज से सीखना भी सफलता के रूप में देखा जा सकता है।
5. प्रोसपेरेटी (समृद्धि) - अंतिम पांचवें ‘पी’ यानी सभी पहलुओं में समृद्धि यानी स्वास्थ्य, धन और खुशी का मार्ग प्रशस्त करने का मंत्र है। आईए हम अपने जीवन को एक आनंदमय अनुभव बनाएं। हम सभी एक दूसरे की सहायता करते हुए , सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जीवन की खुशियां बाँटते चलंे।
Five P of Beautiful Life Life is beautiful!
Life can be perceived as complex! But it's often us, who make it more complex!! Is there a way to make it less complex, so that we celebrate it every moment? Yes of course! We simply need to work on our 5Ps of Positivity, Peace, Passion, Perseverance, and Prosperity.
Positivity - Always be positive and spread positivity. All that matters is the way we choose to face any situation.
Peace - Be at peace within and with the external world. Meditation is one of the major tools to attain inner peace. It aids in increasing focus and exercising control of our thoughts.
Passion - Identify and let every passion excel to our heart's content. But draw a line to curb our passions from becoming our obsessions.
Perseverance - Try and keep trying meticulously without thinking of the result. Remember that learning from something perceived as failure can also be perceived as a success.
Prosperity -This will lead to the 5th P i.e. prosperity in all aspects i.e. health, wealth, and happiness. Let's make our life, a blissful experience by spreading happiness.
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#साइक्लिंगकेसाथसकारात्मकसंदेशडॉसुरेशपाण्डेयकोटा
#beautifullife #love #beautiful #sunrise #nature #life #photography #sunset
Tuesday, April 18, 2023
World LIVER Day (April 19, 2023) विश्व लीवर दिवस (19 अप्रैल, 2023)
World LIVER Day (April 19, 2023)
विश्व लीवर दिवस (19 अप्रैल, 2023)
Theme: 'Be Vigilant, Do Regular Liver Check-Up, Fatty Liver Can Affect Anyone.'
थीम: 'सतर्क रहें, लीवर की नियमित जांच कराएं, फैटी लीवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है।'
L: Live Healthy Life, Healthy Food
एल: स्वस्थ जीवन जीएं, स्वस्थ भोजन करें
I: Important Habits to Avoid Liver Diseases Wash Hands, Drink Alcohol in Moderation, Avoid Prolong intake of Herbal medicines
आई: लीवर की बीमारियों से बचने के लिए महत्वपूर्ण आदतें हाथ धोना, कम मात्रा में शराब पीना, हर्बल दवाओं के लंबे समय तक सेवन से बचना
V: Vaccination (To prevent Hepatitis B and Hepatitis C)
वी: टीकाकरण (हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी को रोकने के लिए)
E: Exercise and Eat Right
ई: व्यायाम करें और सही खाएं
R: Regulate Your Life Style, Control Weight, and Eat Rainbow
आर: अपनी जीवन शैली को नियंत्रित करें, वजन को नियंत्रित करें
#WorldLIVERDay
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#साइक्लिंगकेसाथसकारात्मकसंदेशडॉसुरेशपाण्डेयकोटा
#liverday #liver #health #hepatitis #liverhealth #allezallezallez #liverpoolfc #liverpoolindonesia #liverpuldian #kopites #bigreds #bigredsbandung #matchday #ynwa #worldliverday #epl #healthyliver #livertransplant #worldhepatitisday #gw #medical #livercare #doctors #world #diabetes #cleanse #doctorsabine #detoxify #detoxification #cleansing
Friday, April 14, 2023
आदरणीय श्री अशोक कुमार गुप्ता (प्रिंसिपल जेडीबी कॉलेज, कोटा) के साथ चर्च...
🙏सुप्रभात🙏
आदरणीय श्री अशोक कुमार गुप्ता (प्रिंसिपल जेडीबी कॉलेज, कोटा) के साथ चर्चा करने का सौभाग्य मिला। श्री गुप्ता अदृभुत प्रतिभा के धनी है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, आचार्य रजनीश, श्रीराम शर्मा आचार्य सहित अनेको दार्शनिकों को पढ़ा समझा एवं जीवन में उतारा है। जब ऐसे अनुठी प्रतिभा के धनी गुरूओं से मिलने, चर्चा करने का अवसर मिलता है तो सीखने को बहुत कुछ मिलता है एवं जीवन की सार्थकता सिद्ध होेने लगती है। श्री अशोक कुमार जी गुप्ता का सफल नेत्र ऑपरेशन एवं टोरिक लैंस का सफल प्रत्यारोपण सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा में 14 अप्रेल को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीगुप्ता साहब के हृदय के उदगार उन्हीं के शब्दों के माध्यम से साझा किए गए है।
I had the opportunity to meet and interact with Shri Ashok Kumar Gupta (Principle JDB College, Kota). He is a multi-talented person, a great teacher, a voracious reader, and works tirelessly to disseminate knowledge. He had undergone successful Cataract Surgery and Toric IOL implantation at SuVi Eye Hospital, Kota by Dr. Suresh K Pandey.
#ShriAshokKumarGuptaPrincipalJDBCollegeKota
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
Wednesday, April 12, 2023
Phaco and Sifi miniwell Toric IOL in Cataract with 16 cuts Radial Kerato...
Phaco and Zydus Sifi miniwell Toric IOL in Cataract with 16 cuts Radial Keratotomy done at SuVi Eye Hospital, Kota.
#PhacoinRadialKeratotomy
#DrSureshKPandey
#DrVidushiShartmaKota
#SuViEyeHospitalKota
#ZydusSifiminiwellToricIOL
#16CutsRadialKeratotomy
Tuesday, April 4, 2023
How to Live Long and Healthy Life
How to Live Long and Healthy Life
HEALTH
H : Healthy Life Style
E : Exercise, Eat less, Eat Healthy Food
A: Always take Responsibility for Your Own Health, Avoid Stress, Avoid Addiction, Avoid Negative People
L : Life is very Precious, Laugh often, Limit Alcohol
T: Time Management, Take Time to Sleep well, Take time to do things that make you happy, Socialize and enjoy with friends
H: 3 H: Hygiene, Hydration, Happiness
डॉ. विदुषी एवम् डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. एस के गुप्ता, डॉ. निपुण बागरेचा
सुवि नेत्र चिकित्सालय कोटा।
#HEALTH
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#साइक्लिंगकेसाथसकारात्मकसंदेशडॉसुरेशपाण्डेयकोटा
#gymlife #muscle #personaltrainer #goals #inspiration #yoga #healing #selflove #sport #happy #instagram #medicine #happiness #skincare #natural #strong #follow #medical #organic #like #doctor #gymmotivation #strength #healthyeating #crossfit #fitspo #nature #mindset
#happiness #love #happy #life #motivation #instagood #selflove #inspiration #positivevibes #quotes #instagram #lifestyle #believe #loveyourself #smile #success #mindset #like #positivity #goals #bhfyp #motivationalquotes #follow #yourself #photography #photooftheday #beautiful #inspirationalquotes #quoteoftheday #peace
Subscribe to:
Posts (Atom)