Friday, April 14, 2023
आदरणीय श्री अशोक कुमार गुप्ता (प्रिंसिपल जेडीबी कॉलेज, कोटा) के साथ चर्च...
🙏सुप्रभात🙏
आदरणीय श्री अशोक कुमार गुप्ता (प्रिंसिपल जेडीबी कॉलेज, कोटा) के साथ चर्चा करने का सौभाग्य मिला। श्री गुप्ता अदृभुत प्रतिभा के धनी है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, आचार्य रजनीश, श्रीराम शर्मा आचार्य सहित अनेको दार्शनिकों को पढ़ा समझा एवं जीवन में उतारा है। जब ऐसे अनुठी प्रतिभा के धनी गुरूओं से मिलने, चर्चा करने का अवसर मिलता है तो सीखने को बहुत कुछ मिलता है एवं जीवन की सार्थकता सिद्ध होेने लगती है। श्री अशोक कुमार जी गुप्ता का सफल नेत्र ऑपरेशन एवं टोरिक लैंस का सफल प्रत्यारोपण सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा में 14 अप्रेल को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीगुप्ता साहब के हृदय के उदगार उन्हीं के शब्दों के माध्यम से साझा किए गए है।
I had the opportunity to meet and interact with Shri Ashok Kumar Gupta (Principle JDB College, Kota). He is a multi-talented person, a great teacher, a voracious reader, and works tirelessly to disseminate knowledge. He had undergone successful Cataract Surgery and Toric IOL implantation at SuVi Eye Hospital, Kota by Dr. Suresh K Pandey.
#ShriAshokKumarGuptaPrincipalJDBCollegeKota
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment