Tuesday, June 27, 2023
नेत्र रोग संगोष्ठी का आयोजन
कोटा। कोटा डिवीजन आप्याल्मालॉजी सोसाइटी की ओर से नेत्र रोग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कोटा आप्याल्मालॉजी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अशोक मीणा ने बताया कि संगोष्ठी में डॉ. विदुषी शर्मा, डॉ. सुरेश पांडे एवं डॉ. अनीता गट ने विभिन्न नेत्र रोगों पर व्याख्यान। दिया। जिसमें मुख्यत नासूर ऑपरेशन की नई पद्धति की जानकारी, जटिल मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं वर्तमान में आधुनिक जीवन शैली से एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के अत्यधिक काम में लेने से आंखों में सूखापन की समस्या के बचाव एवं इलाज की नई जानकारियां दी एवं संगोष्ठी में उपस्थित सभी नेत्र विशेषज्ञों ने सामूहिक चर्चा की। इस अवसर पर केडीओएस सोसाइटी के सचिव डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि इस तरह की संगोष्ठी में नवीन तकनीक की चर्चा से युवा चिकित्सक न रेजीडेंट डॉक्टर्स बहुत लाभान्वित होते है । संगोष्ठी में डॉ. के लाल, डॉ. के. के. कजोलिया, डॉ के केदावत, डॉ विनीता गर्ग, डॉ. राजेंद्र चंदेल, डॉ. शैलेंद्र बिरला सहित कोटा संभाग के लगभग 50 नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया।
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment