Wednesday, August 6, 2025

During the prestigious Rajasthan MedEx Award ceremony, Ishita Pandey was honoured with the Young Author Award by none other than the eminent doctor, author, and actress Dr. Aditi Govitrikar. Adding a special touch to the occasion, Ishita presented her inspiring book "Start Young, Think Big: 55 Stories of Teen Changemakers" to Dr. Govitrikar — a moment filled with pride, purpose, and the power of youth. Sincere thanks to the Urban Herald team, Mr. Rishabh Bhargava, Mr. Mohit Bhargava, and the entire team for creating a platform that celebrates young voices and changemakers. Ishita’s journey is a powerful reminder that age is never a limitation — when dreams are big and purpose is strong, even the sky is not the limit. राजस्थान मेडएक्स अवॉर्ड समारोह के दौरान इशिता पाण्डेय को यंग ऑथर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें देश की प्रतिष्ठित डॉक्टर, लेखिका और अभिनेत्री डॉ. अदिति गोवित्रिकर जी के करकमलों से प्राप्त हुआ। इस गौरवपूर्ण क्षण को और भी खास बना दिया जब इशिता ने अपनी प्रेरणादायक पुस्तक "स्टार्ट यंग, थिंक बिग: 55 टीन चेंजमेकर्स की कहानियाँ" स्वयं डॉ. अदिति गोवित्रिकर को भेंट की। यह न केवल एक लेखक के रूप में उनकी पहचान का उत्सव था, बल्कि अगली पीढ़ी को बदलाव की प्रेरणा देने वाली उनकी सोच का भी प्रतीक था। इस सम्मान के लिए अर्बन हेराल्ड टीम, श्री ऋषभ जी भार्गव, श्री मोहित भार्गव एवं सम्पूर्ण टीम का हृदय से आभार, जिन्होंने युवा लेखकों और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को मंच प्रदान किया। इशिता का यह सफर हर युवा को यह संदेश देता है कि उम्र कोई बाधा नहीं — अगर सोच बड़ी हो और इरादे सच्चे हों, तो हर सपना हकीकत बन सकता है। #इशितापाण्डेय #यंगऑथरअवॉर्ड #राजस्थानमेडएक्सअवॉर्ड #स्टार्टयंगथिंकबिग #डॉअदितिगोवित्रिकर #अर्बनहेराल्ड #प्रेरणादायककहानियाँ #टीनचेंजमेकर्स #युवाप्रेरणा #लेखकसम्मान #युवासशक्तिकरण #IshitaPandey #YoungAuthorAward #RajasthanMedExAward #StartYoungThinkBig #DrAditiGovitrikar #UrbanHerald #TeenChangemakers #YouthInspiration #AuthorRecognition #PowerOfYouth #DreamBigFlyHigh

No comments:

Post a Comment