Tuesday, March 26, 2024

डाॅ. सुरेश पाण्डेय पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, चंडीगढ़ में सम्मानित पी.जी.आई. डायरेक्टर डाॅ. विवेक लाल को भेंट की एक आई सर्जन की डायरी नामक पुस्तक दिनांक 23 मार्च, 2024, एडवांस्ड आई सेंटर, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, चंडीगढ़ में आयोजित फाउण्डर्स डे प्रोग्राम में सुवि नेत्र चिकित्सालय कोटा के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन, लेखक डाॅ. सुरेश पाण्डेय ने ‘सेव द सेवियर्स’ नामक विषय पर आमंत्रित फैकल्टी के रूप में व्याख्यान दिया। डाॅ. पाण्डेय ने बताया की आई.एम.ए. केरल द्वारा दस हजार चिकित्सकों पर किए गए अध्ययन के अनुसार भारत में चिकित्सकों की औसत आयु 59 वर्ष है जो देश के आम नागरिकों से 10 वर्ष कम है। चिकित्सकों में बढ़ते स्ट्रेस, बर्न आउट एवं अवसाद के चलते अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में प्रतिदिन एक चिकित्सक आत्महत्या कर लेता है। भारत में युवा चिकित्सकों में आकस्मिक मृत्यु के प्रमुख कारण हार्ट डिजिज (हार्ट अटैक), कैंसर, आत्महत्या आदि हंै। डाॅ. पाण्डेय ने युवा चिकित्सकों में आकस्मिक मृत्यु रोकने के लिए वर्क लाईफ बैलेंस, सात घंटे की नियमित नींद, नियमित हेल्थ चेकअप एवं रेगुलर एक्सरसाईज की आवश्यकता पर बल दिया । डाॅ. सुरेश पाण्डेय ने अपनी पुस्तक ‘एक आई सर्जन की डायरी भारत, अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया में मेरे अनुभव’ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, चंडीगढ़ के निदेशक डाॅ. विवेक लाल, पद्मश्री डाॅ. आमोद गुप्ता, पद्मश्री डॉ. जगत राम, डॉ. दीपक एडवर्ड, डॉ. एम.आर. डोगरा, डॉ. सुरिंदर सिंह पांडव (विभागाध्यक्ष, एडवांस आई संटर), डॉ. पार्थ बिस्वास (उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय नेत्र सोसायटी), डॉ. जी. आर. रेड्डी, डॉ. विनय नाँगिया को भी भेंट की। हिंदी भाषा में लिखी गई इस पुस्तक के 25 अध्यायों में डाॅ. पाण्डेय ने मेडिकल विद्यार्थियों को सफल चिकित्सक बनने के स्वर्णिम सूत्र साझा किए है। इस पुस्तक के 17वें अध्याय में कोचिंग विद्यार्थियों में बढ़ती आत्महत्या कारण एवं समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, चंडीगढ़ के निदेशक डाॅ. विवेक लाल द्वारा इस पुस्तक की सभी चिकित्सकों ने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डाॅ.सुरेश पाण्डेय को उनके द्वारा नेत्र चिकित्सा विज्ञान में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए एडवांस आई सेेंटर, पी.जी.आई. चंडीगढ़ के डाॅ. आमोद गुप्ता, डाॅ.जगत राम, डाॅ. उषा सिंह, डाॅ. सुरिंदर सिंह पांडव द्वारा सम्मानित भी किया गया । #DiaryofAnEyeSurgeon #AdvancedEyeCentrePGIMERChandigarh #AECPGIMERFoundationDay2024 #SaveTheSaviours #DrSureshKPandeyKota #SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota #MotivationalMessageWithCyclingDrSureshKPandey

No comments:

Post a Comment