Wednesday, February 19, 2025
छह ज़रूरी बातें जो बिज़नेस शुरू करने और सफल होने के लिए जरूरी हैं – एक प्रेरणादायक किताब
डॉक्टर्स को मेडिकल कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप नहीं सिखाई जाती। अधिकतर मेडिकल प्रोफेशनल्स को बिज़नेस चलाने का अनुभव नहीं होता, लेकिन एक खुद का वेंचर शुरू करने का सपना जरूर होता है। इसी वजह से ब्रायन ट्रेसी की किताब Six Essentials to Start & Succeed in Your Own Business हर नए उद्यमी के लिए बेहद ज़रूरी है।
जब हमने 5 फरवरी 2006 को कोटा में सुVi आई हॉस्पिटल की स्थापना की, तब हमारा सफर चुनौतियों से भरा हुआ था। वित्तीय समस्याएं, प्रतिस्पर्धा, और एक नई पहचान बनाने की चुनौती थी। आज जब पीछे मुड़कर देखते हैं, तो महसूस होता है कि ब्रायन ट्रेसी की यह 6 बातें हर उद्यमी के लिए अनिवार्य हैं –
एंटरप्रेन्योरशिप को अपनाइए – खुद का बिज़नेस शुरू करने का मतलब है अपनी किस्मत खुद लिखना। हमने सभी मुश्किलों के बावजूद एक बेहतरीन आई केयर सेंटर बनाया।
एक स्पष्ट बिज़नेस प्लान बनाएं – बिना रणनीति के बेहतरीन आइडियाज भी फेल हो जाते हैं। हमारी प्लानिंग ने हमें वर्ल्ड-क्लास आई केयर देने और फाइनेंशियल रूप से मजबूत रहने में मदद की।
अपने मार्केट को समझें – ग्राहकों की ज़रूरतों को समझे बिना सफलता संभव नहीं। हमने कोटा में हेल्थकेयर की मांग और कमियों को पहचाना और उन्हें दूर करने का प्रयास किया।
फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर ध्यान दें – बिज़नेस में पैसे की समझ सबसे ज़रूरी होती है। बिना सही बजटिंग और कैश फ्लो मैनेजमेंट के कोई भी बिज़नेस सफल नहीं हो सकता।
एक मजबूत टीम बनाएं – कोई भी व्यक्ति अकेले सफल नहीं हो सकता। हमने बेहतरीन डॉक्टरों और प्रोफेशनल्स की टीम बनाई, जिसने हॉस्पिटल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
निरंतर सीखते रहें – चाहे मेडिकल फील्ड हो या बिज़नेस, जो सीखना बंद कर देते हैं, वे आगे बढ़ना भी बंद कर देते हैं।
ज्यादातर डॉक्टरों को बिज़नेस चलाने की ट्रेनिंग नहीं मिलती, लेकिन यह किताब प्रैक्टिकल नॉलेज और ज़रूरी स्ट्रैटेजीज़ देती है, जिससे कोई भी अपने एंटरप्रेन्योरशिप के सपने को हकीकत बना सकता है।
Here is the link for Amazon
https://amzn.to/41juZNw
#DrSureshKPandey #DrVidushiSharma #SuViEyeHospitalKota #Entrepreneurship #MedicalBusiness #DoctorsAsEntrepreneurs #BusinessSuccess #StartupJourney #BrianTracy #Leadership #EyeCare
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment