Sunday, October 13, 2024
कोटा की हरित क्रान्ति के जनक ए.एस.पी. श्री पवन जैन, (RPS), साहब को हार्दिक बधाई और अभिनंदन, जिन्होंने अमृता देवी पुरस्कार प्राप्त कर कोटा के पर्यावरण संरक्षण में अपनी अद्वितीय भूमिका निभाई है। 🌿🌱
श्री जैन ने RAC ग्राउंड और कोटा के अन्य हिस्सों में चार लाख से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली का संदेश फैलाया है, और यह महज एक शुरुआत है। 🌳🍃
इस मेगा वृक्षारोपण अभियान में श्रीमती मंजू जैन और ग्रीन आर्मी के अन्य सदस्यों का भी अमूल्य योगदान रहा। उनके इस सामूहिक प्रयास ने न सिर्फ पर्यावरण को संजीवनी दी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त किया है।
आइए, हम सभी इस अद्भुत प्रयास से प्रेरित होकर प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे बढ़ें और हर संभव योगदान दें। 🌍💚
Dr. Suresh K Pandey
SuVi Eye Hospital Kota
#AmritaDeviPuraskar #PawanJain #GreenArmy #Kota #PlantationDrive #EnvironmentProtection #GoGreen #SaveEarth
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment