Saturday, March 8, 2025

Celebrating the Power of Women on International Women's Day! "There is no limit to what we, as women, can accomplish." – Michelle Obama On this special occasion, we salute all the incredible women who inspire, lead, and transform the world with their strength and determination. We are immensely proud that our daughter Ishita Pandey was honored at the Matra Shakti Samman ceremony by Dr. Amrita Duhan (IPS, SP Kota City) and Smt. Sunita Daga. This event was organized as part of the 40th Foundation Day of Rajasthan Patrika Kota in association with Late Shri Kanhaiya Lal and Smt. Ratan Bai Madiya Charitable Trust at Uday Residency, Kota. A heartfelt thank you to the Rajasthan Patrika team and respected dignitaries Sh. Ashish Joshi, Sh. Ranjeet Singh Solanki, and Sh. Vimal Kumar Jain for this wonderful initiative that recognizes and empowers women. Together, let's continue celebrating and uplifting Nari Shakti every day! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन! "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः।" – मनुस्मृति इस विशेष अवसर पर, हम दुनिया भर की सभी अद्भुत महिलाओं को सलाम करते हैं जो अपनी शक्ति, संकल्प और समर्पण से समाज में बदलाव ला रही हैं। गर्व की बात है कि हमारी बेटी इशिता पाण्डेय को मातृ शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. अमृता दुहान (आईपीएस, एसपी कोटा सिटी) और श्रीमती सुनीता डागा द्वारा प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान पत्रिका कोटा के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्व. श्री कन्हैया लाल एवं श्रीमती रतन बाई मड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से उदय रेजिडेंसी, कोटा में आयोजित किया गया। हम राजस्थान पत्रिका टीम और श्री आशीष जोशी, श्री रंजीत सिंह सोलंकी, और श्री विमल कुमार जैन का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। आइए, हम सभी मिलकर नारी शक्ति का सम्मान करें और उनके सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहें! #मातृशक्ति_सम्मान #अंतर्राष्ट्रीयमहिलादिवस #नारी_शक्ति #इशिता_पाण्डेय #राजस्थान_पत्रिका #महिलासशक्तिकरण #सम्मान_और_गौरव #कोटा #MatraShaktiSamman #WomensDay #EmpoweredWomen #IshitaPandey #RajasthanPatrika #WomenLeadership #SaluteToWomen #Kota #IshitaPandey

No comments:

Post a Comment