Monday, July 3, 2023
Thank you Gayatri Pariwar Trust, Shubh Seva Sankalp Samiti, and Indian Medical Association, Kota Branch for Honouring Dr. Suresh K Pandey and other doctors for their services to the society.
डॉक्टर डे पर डॉ सुरेश पाण्डेय को सामाजिक सरोकार, उल्लेखनीय चिकित्सा सेवाओं के लिए
सम्मानित करने के लिये गायत्री परिवार ट्रस्ट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का हार्दिक आभार.
In the news:
डॉक्टर्स-डे के अवसर पर नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय सम्मानित
कोटा। दिनांक 1 जुलाई 2023 को डॉक्टर्स-डे के अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट कोटा, शुभ संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जी. डी. पटेल एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने तलवण्डी स्थित सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा पहुँचकर निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय का माला-साफा पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें नेत्र चिकित्सा जगत में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो, निःशुल्क नेत्र शिविरों, साईकिलिंग के साथ सकारात्मक संदेश, विभिन्न स्वास्थ्य दिवसों के अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से जनमानस के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु दिया गया। डॉक्टर्स-डे पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा शाखा द्वारा भी डॉ. सुरेश पाण्डेय को ‘एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड इन ऑफ्थेल्मोलॉजी’ से मुख्य अतिथि डॉ. महेश बलदवा (मुम्बई), डॉ. अशोक शारदा (वाईस प्रेसिडेंट नेशनल आई.एम.ए.), डॉ. संगीता सक्सेना (प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज कोटा), डॉ. एस. के. गोयल (पूर्व डीन ए.पी.आई.), डॉ. अमित व्यास एवं डॉ. दर्शन गौतम द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. पाण्डेय ने ‘सेव दी सेवियर्स’ नामक विषय पर व्याख्यान देते हुए रोगी एवं चिकित्सकों के संबंधों को प्रगाढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. सुरेश पाण्डेय द्वारा ‘एक आई सर्जन की डायरी’ नामक पुस्तक में उन्होंनें एक लाख से अधिक नेत्र ऑपरेशन करने के अनुभवों एवं संस्मरण को साझा करते हुए बदलते परिवेश में रोगी चिकित्सकों के संबंधों को मजबूती देने की आवश्यकता पर बल दिया है।
#DainikBhaskar
#Rajasthanpatrika
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#DrVidushiSharma
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#doctorsdayaward
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment