Saturday, September 2, 2023

38वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा नेत्रदान, देहदान महादान विषय पर संगोष्ठी में अभियान की दी जानकारी नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम : दृष्टिबाधित लोगो के ​जीवन को फिर से कर दें रोशन एक व्यक्ति के नेत्रदान से तीन लोगों को मिलती है नई जिंदगी *एक आई सर्जन की डायरी पुस्तक व नेत्रदान जागरूकता पम्पलेट का किया वितरण* कोटा। नेत्रदान महादान का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के मकसद से आयोजित नेत्रदान पखवाड़ा में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान जनजागृति के प्रयास निरंतर कर रही है। इसी अभियान के तहत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा सेक्टर—6 व ओम कोठारी ग्रुप आफ एज्यूकेशनल इन्स्टीट्यूट कोटा में विद्यार्थिओं को नेत्रदान के महत्व व प्रक्रिया का विद्यार्थिओं के बीच साझा किया गया। इस अवसर पर केशपुरा विद्यालय के ​प्राचार्या वैदही गौत्तम,ओम कोठारी ग्रुप आफ एज्यूकेशनल इन्स्टीट्यूट के अमित सिंह राठौड़, डॉ के.के. कंजोलिया (अध्यक्ष, आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान कोटा चैप्टर), डॉ. सुरेश पाण्डेय (कॉर्डिनेटर, आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान कोटा चैप्टर),सुरेश सेदवाल (सचिव, आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान कोटा चैप्टर), समाजसेवी जी.डी. पटेल, टैक्निशियन टिंकू ओझा , बजरंग मेधवाल सहित स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इस अवसर डा सुरेश पाण्डेय ने अपनी पुस्तक एक आई सर्जन डायरी पुस्तक भी लाईबेरी के लिए भेंट की। सोसायटी ने नेत्रदान जागरूकता के 250 पम्पलेट भी विद्यार्थिओं को भेट किए। *तीन लोगों को मिलेगी नई जिंदगी* डा कंजोलिया ने नेत्रदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नेत्रदान एक महादान है और जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नेत्रदान से वह एक शख्स तीन अन्य व्यक्तियों की जिंदगियों को रोशनी दे सकता है। नई तकनीक में एक आंख से दो कार्निया की ट्रांसप्लांट की जा रही है, इसके बादअब कॉर्निया का दान करने की प्रक्रिया कुछ घंटों के भीतर की जा सकती है, जिससे किसी की जिंदगी को रोशनी दी जा सकती है। डा. सुरेश पाण्डेय ने बताया ने विद्यार्थिओं से नेत्रदान की प्र​क्रिया व आवश्यकता पर बात की ओेर उनक प्रशनो को उत्तर भी दिए। पाण्डेय ने नेत्रदान से जुडी भ्रामक अवधारणों को पर बात सत्य का प्रकाश डाला। *नहीं होती पूरी आंख ट्रांसप्‍लांट* डा. पाण्डेय ने बताया वर्तमान में, केवल कॉर्निया और स्‍क्‍लेरा का उपयोग ट्रांसप्‍लांटेशन के लिए किया जा सकता है न कि पूरी आंख का। कॉर्निया एक ट्रांसप्‍लांट परत है, जो आंख के अगले हिस्‍से को कवर करता है और स्‍क्‍लेरा आंख का सफेद भाग है। वास्‍तव में, कॉर्निया ट्रांसप्‍लांट वर्तमान में मानवों में सबसे अधिक उपयोग होने वाली सामान्‍य ट्रांसप्‍लांट प्रक्रिया में से एक है। #राजकीयउच्चमाध्यमिकविद्यालयकेशवपुरासेक्टर6 #ओमकोठारीग्रुपआफएज्यूकेशनलइन्स्टीट्यूटकोटा #DiaryofanEyeSurgeon #Eyedonationawarenessprogram #38thNationalEyeDonationFortnight #EyeBankSocietyofRajasthanKotaChapter #DrSureshKPandeyKota #DrVidushiSharmaKota #SuViEyeHospitalKota #SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota #EyeDonationAwarenessPosterontheoccasionofEyeDonationFortnight #EyeDonationFortnight2023 #eyedonation #organdonation #savelives #donation #charity #eye #donatelife #eyedonationawareness #eyecare #cornea #tissuedonation #giftoflife #life #donateeyes #eyebank #eyehealth #organdonationawareness #donor #organdonationday #help #ngo #corneadonation #donors #transplant #beahero #share #kidneydonor #cornealblindness #beanorgandonor #eyedonationday.

No comments:

Post a Comment