Tuesday, September 5, 2023
शिक्षक दिवस पर विशेष: जब प्रभु जी ने चिकित्सक को मार्ग दिखाया ...
एक चिकित्सक के लिए रोगी ही सबसे बड़ा गुरु होता है। आज अपना घर आश्रम कोटा से 12 वर्षों से निवास कर रहे प्रभु जी को दोनों आँखों में बिल्कुल दिखाई नहीं देने की समस्या के साथ सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा लाया गया। उनकी दोनों आँखों में मोतियाबिन्द पूरी तरह से पक चुका था।
अनेकों शारीरिक बीमारियों एवं मानसिक व्याधियों के चलते उनका ऑपरेशन टलता जा रहा था क्योंकि बेहोशी के भी अपने खतरे थे।
उनको ऑपरेशन थिएटर में पहली बार आने के कारण बहुत अधिक डर भी लग रहा था एवं दोनों आँखों की रोशनी नहीं होने के कारण बहुत चिंता भी थी। ऑपरेशन को टालने पर दोनों आँखों से बिल्कुल नहीं दिखने के कारण उनके गिरने, चोटिल होने का भी खतरा था। सभी बातों को सोचकर सुवि नेत्र चिकित्सा लय के नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेश पाण्डेय ने अपना घर की बहिनों को ऑपरेशन थिएटर में बुलाकर प्रभु जी को बातचीत करते रहने को कहा। साथ ही टोपीकल फेको पद्धति से निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी कर फॉलडेबल लेंस प्रत्यारोपण किया। ईश्वर की कृपा से ऑपरेशन के तुरंत बाद उनकी एक आंख की रोशनी लौट आयी। प्रभु जी की खुशियाँ भी लौट आयी. समस्त ऑपरेशन में डॉ निपुण, डॉ प्रियंका, एवं सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
#DrSureshKPandeyKota
#DrVidushiSharmaKota
#SuViEyeHospitalKota
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#cataract #ophthalmology #cataractsurgery #eyecare #eyesurgery #eyedoctor #eye #ophthalmologist #glaucoma #vision #lasik #g #eyesurgeon #retina #eyes #eyehealth #eyehospital #optometrist #cornea #optometry #lasiksurgery #doctor #oftalmologia #eyespecialist #surgery #eyeclinic #zkapa #optician #a #cataractsurgeon #laser #keratoconus #i #l #lens #eyesight #medicine #astigmatism #katarakt #health #z #ophthalmic #cataracts #glasses #eyewear #opthalmologist #eyecheckup #lasikeyesurgery #ll #k #dryeye #dryeyes #refractivesurgery #eyetreatment #myopia #hospital #ak #phacoemulsification #catarata #covid
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment