Tuesday, December 5, 2023

कैसे हुआ मोतियाबिन्द ऑपरेशन की फेको पद्धति का अविष्कार ? डॉ. चार्ल्स केल्मेन ने मोतियाबिन्द को ‘फेको इमल्सीफिकेशन नामक अल्ट्रासोनिक’ पद्धति से 3 मिलीमीटर के सुक्ष्म चीरे द्वारा छोटे छोटे टुकडों में तोड़कर निकालने की विधि का अविष्कार सन् 1967 में किया। डॉ. केल्मेन को यह विचार दन्त चिकित्सक के पास अल्ट्रासोनिक स्केलर से अपने दांतों की सफाई के दौरान मिला। सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा के नेत्र सर्जन डॉ.विदुषी एवं डॉ. सुरेश पाण्डेय के अनुसार फेको पद्धति के अविष्कार के बाद मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कर मुड़ने वाले (फोल्डेबल) लैंस का प्रत्यारोपण सुक्ष्मतम चीरें से करना संभव हो सका। सर हैरोल्ड रिडली द्वारा किए गए कृत्रिम इंट्राकुलर लैंस के अविष्कार एवं चार्ल्स केल्मेन द्वारा फेको पद्वति के अविष्कार के फलस्वरूप नेत्र चिकित्सा विज्ञान ने मोतियाबिन्द एवं लैंस प्रत्यारोपण के क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति की है। मोतियाबिन्द एवं लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद अब दूर एवं पास की स्पष्ट दृष्टि लौटा पाना संभव है एवं रोगी अगले दिन से ही अपने सामान्य कार्य कर सकता है। बिना टाकें लगाये फेको विधि द्वारा मोतियाबिन्द का ऑपरेशन के जनक-डॉ.चार्ल्स केल्मेन डॉ. चार्ल्स केल्मेन का जन्म 23 मई 1930 को न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुआ था। फैको पद्वति की खोज हेतु उन्हे विश्वभर की वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ.चार्ल्स केल्मेन के अविष्कार के पहले मोतियाबिन्द का ऑपरेशन के दौरान 10 मिलीमीटर का चीरा लगाना पड़ता था जिससे रोगी की आंख में 8 से 10 टांके रोगी को आते थे । मोतियाबिन्द रोगी को अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती रहना पड़ता था एवं कई दिनों बाद आंखों की रोशनी में सुधार हो पाता था। डॉ.केल्मेन के इस क्रांतिकारी आविष्कार के बाद अब फेको पद्धति से मोतियाबिन्द का ऑपरेशन सुक्ष्मतम चीरें से बिना टांके लगाएं संभव हो पाया है एवं रोगी की ऑपरेशन के बाद कुछ घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी हो जाती है। How did the cataract operation happen? The invention of the phaco method? Dr. Charles Kelman invented the method of removing cataracts by breaking them into small pieces through a 3 mm micro-incision using the ultrasonic method called phacoemulsification in 1967. Dr. Kelman got the idea while at the dentist cleaning his teeth with an ultrasonic scaler. According to Dr. Vidushi and Dr. Suresh Pandey, eye surgeons of Suvi Eye Hospital, Kota, after the invention of the phaco method, it became possible to perform cataract surgery and transplant foldable lenses through the smallest incisions. As a result of the invention of the artificial intraocular lens by Sir Harold Ridley and the invention of the phaco method by Charles Kelman, ophthalmic science has made revolutionary progress in the field of cataracts and lens implantation. After cataract and lens transplant surgery, it is now possible to regain clear vision at a distance and near and the patient can do his normal work from the next day. by throw method without stitches Father of Cataract Operation – Dr. Charles Kelman Dr. Charles Kelman was born on 23 May 1930 in New York, USA. He was honored by scientific institutions around the world for the discovery of the phaco method. Before the invention of Dr. Charles Kelman, during cataract surgery, an incision of 10 mm had to be made which required 8 to 10 stitches in the patient's eye. The cataract patient had to be admitted to the hospital for a few days and after several days the eyesight improved. After this revolutionary invention of Dr. Kelman, it has now become possible to operate cataracts through the phaco method through tiny incisions without applying stitches and the patient is discharged from the hospital after a few hours of the operation. #DrCharlesKelman #DrSureshKPandeyKota #DrVidushiSharmaKota #SuViEyeHospitalKota

No comments:

Post a Comment