Friday, December 1, 2023

Congratulations Dr. Rajneesh Singh for completing a short-term fellowship in Medical Retina at SuVi Eye Hospital under the mentorship of Nipun Bagrecha. रीवा (म.प्र.) के नेत्र चिकित्सक डॉ. रजनीश सिंह ने सुवि नेत्र चिकित्सालय में पूर्ण की नेत्र फैलोशिप कोटा 30 नवम्बर। डॉ. रजनीश सिंह ने रीवा (म.प्र.) से कोटा पहुँचकर दो माह की मेडिकल रेटिना फैलोशिप सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेज़र सेन्टर, कोटा में पूर्ण की। डॉ. रजनीश सिंह ने संस्थान के रेटिना विशेषज्ञ डॉ. निपुण बागरेचा के मार्गदर्शन में इनडायरेक्ट ऑफ्थेलमोस्कोपी, एन्टी-वेज़एफ इंजेक्शन, रेटिनल लेज़र फोटोकोगुलेशन, बराज रेटिनल लेज़र, आदि अनेकों नवीनतम विधियाँ सीखीं। डॉ. सुरेश पाण्डेय द्वारा उन्होंनें फेकिक लैन्स इम्पलान्टेशन, टोपिकल फेको कैटरेक्ट सर्जरी एवं प्रीमियम टोरिक, ट्राइफोकल लैन्स इम्पलान्टेशन आदि पद्धतियों को सीखा। डॉ. विदुषी शर्मा से उन्होंने लेसिक लेज़र रिफ्रेक्टिव सर्जरी की नवीनतम विधियाँ सीखीं। डॉ. रजनीश को अक्टूबर-नवम्बर 2023 दो माह की शॉर्ट टर्म फैलोशिप सुवि नेत्र चिकित्सालय कोटा में पूर्ण करने पर उन्हें डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. निपुण बागरेचा द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया। डॉ. रजनीश ने बताया कि उनका रीवा (म.प्र.) से कोटा (राज.) आना सार्थक हुआ और वे सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेज़र सेन्टर कोटा के चिकित्सकों द्वारा नेत्र चिकित्सा जगत की अत्याधुनिक पद्धति सीखकर लौट रहे है। डॉ. रजनीश सिंह ने कोटा के सेवन वण्डर, रिवरफ्रन्ट, ऑक्सीजोन सिटी पार्क सहित चम्बल किनारे गरडिया महादेव आदि रमणीक स्थानों का भ्रमण भी किया और कोटा में हुये विकास कार्यो की सराहना की। संस्थान के निदेशक डॉ. सुरेश पाण्डेय ने डॉ. रजनीश सिंह को अपनी पुस्तक ‘एक आई सर्जन की डायरीः भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में मेरे अनुभव’ भी भेंट की। डॉ. रजनीश ने मेडिकल रेटिना फैलोशिप हेतु सुवि नेत्र चिकित्सालय के रेटिना विशेषज्ञ डॉ. निपुण बागरेचा का आभार व्यक्त किया। संलग्न: फोटो - रीवा (म.प्र.) से सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा आकर शॉर्ट टर्म फैलोशिप पूर्ण करने के पश्चात् डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. निपुण बागरेचा से सर्टिफिकेट प्राप्त करते नेत्र चिकित्सक डॉ. रजनीश सिंह। #DrRajneeshSingh #DrSureshKPandeyKota #DrVidushiSharmaKota #SuViEyeHospitalKota

No comments:

Post a Comment