Sunday, February 9, 2025

10 February - World Pulses Day It is observed on 10 February to spread awareness about the nutritional and environmental benefits of pulses as part of sustainable food production. FORUM: “Pulses:Bringing diversity to agrifood systems. “ World Pulses Day 2025. In 2025, the theme for World Pulses Day is: “Pulses: Bringing diversity to agrifood systems” while the slogan is: “Love pulses for a healthy diet and planet”. #WorldPulsesDay #DrSureshKPandeyKota #SuViEyeHospitalKota #SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota

Saturday, February 8, 2025

Hello Friends, I recently read a truly captivating book—Unbound, a biography of the visionary Dr. Virender S. Sangwan, beautifully written by talented author Shri Rajroshan Poojari ji. This book is not just a story; it’s an inspiration! From a humble village in Haryana to global milestones in Hyderabad and Harvard, Dr. Sangwan’s life is a testament to resilience, compassion, and innovation. What makes this book extraordinary is its engaging storytelling. The contents are refreshing and you’ll feel as if you are walking alongside Dr. Sangwan, witnessing his challenges, triumphs, and remarkable contributions to eye care. If you love stories of courage, innovation, and transformation, Unbound is a must-read. Get inspired by a journey where compassion meets innovation! Dr. Suresh K. Pandey SuVi Eye Hospital, Kota #UnboundWithDrSangwan #RajroshanPoojari #DrSureshKPandeyKota #प्रेरणा #जीवनी प्रिय दोस्तों, मैंने हाल ही में एक बेहद प्रेरणादायक किताब पढ़ी Unbound, जो डॉ. वीरेंद्र एस. सांगवान की जीवनगाथा है, जिसे प्रतिभावान लेखक श्री राजरोशन पुजारी जी ने लिखा है। यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि प्रेरणा का स्रोत है! हरियाणा के एक छोटे से गाँव से लेकर हैदराबाद और हार्वर्ड तक की उनकी यात्रा साहस, करुणा और नवाचार का अद्भुत उदाहरण है। इस किताब की खासियत इसकी बेहतरीन कहानी है। इस अति रोचक पुस्तक को पढ़ते समय आपको ऐसा लगेगा जैसे आप डॉ. सांगवान के साथ उनकी हर चुनौती और उपलब्धि का अनुभव कर रहे हैं। अगर आप साहस, नवाचार और परिवर्तन की कहानियों से प्रेरित होते हैं तो Unbound आपके लिए ज़रूरी किताब है। अपनी प्रति आज ही प्राप्त करें और प्रेरणा से भर जाएं. डॉ. सुरेश पाण्डेय कोटा #UnboundWithDrSangwan #RajroshanPoojari #DrSureshKPandeyKota #प्रेरणा #जीवनी

Wednesday, February 5, 2025

Sharing the news of Foundation Day of SuVi Eye Hospital Kota. As we celebrate the 19th Foundation Day of SuVi Eye Hospital Kota, our hearts are filled with gratitude and pride. It has been an inspiring journey of 19 years, marked by countless stories of care, dedication, and the unwavering trust of our patients and well-wishers. We were deeply honored to have Sh Rajesh Maheshwari Sir (Director Allen Career Institute) as our esteemed chief guest and mentor on this special occasion. His presence and words of wisdom infused the celebration with inspiration. A heartfelt thank you to our entire SuVi Eye family — doctors, staff, and every individual who has walked this journey with us. Your hard work and commitment have been the foundation of our success. To our patients, friends, and supporters — your trust fuels our passion to serve better each day. As we step into another year, we remain dedicated to bringing clearer, brighter visions to life. Together, let’s keep moving forward with love, care, and hope. सुवि आई हॉस्पिटल कोटा के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुछ समाचार पत्रों की न्यूज साझा करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है. सुवि आई हॉस्पिटल कोटा के 19वें स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर हमारा हृदय कृतज्ञता और गर्व से भर गया है। यह 19 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा रही है, जो सेवा, समर्पण और हमारे मरीजों व शुभचिंतकों के अटूट विश्वास की अनगिनत कहानियों से भरी हुई है। इस खास अवसर पर एलेन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक आदरणीय श्री राजेश माहेश्वरी सर को मुख्य अतिथि और मार्गदर्शक के रूप में पाकर हम अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनकी प्रेरक उपस्थिति ने समारोह में नई ऊर्जा भर दी। हमारे पूरे सुवि आई परिवार — डॉक्टरों, स्टाफ और हर उस व्यक्ति का तहे दिल से धन्यवाद, जिसने इस यात्रा को सफल बनाया है। आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता हमारी सफलता की नींव रही है। हमारे मरीजों, मित्रों और समर्थकों — आपके विश्वास ने हमें हर दिन बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित किया है। हम अगले वर्ष की यात्रा में भी इसी समर्पण के साथ स्वस्थ और उज्जवल दृष्टि प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आइए, प्रेम, सेवा और उम्मीद के साथ आगे बढ़ते रहें। #19YearsOfCare #SuViEyeHospitalKota #FoundationDay #RajeshMaheshwari #AllenCareerInstitute #Kota #डॉविदुषीशर्मा #डॉसुरेशकपाण्डेय #डॉएसकेगुप्ता #डॉनिपुणबागरेचा #डॉसोनमअरविंद #आंखोंकीसेवा #Gratitude #FoundationDay #DrVidushiSharma #DrSureshKPandey #DrSKGupta #DrNipunBagrecha #DrSonamArvind #CompassionateCare #CelebratingExcellence
सुवि नेत्र चिकित्सालय ने अपनी 19वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मनाई। इस खास अवसर पर एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री राजेश माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. सुरेश पाण्डेय ने बताया कि 5 फरवरी 2006 से लेकर अब तक 15 लाख से अधिक रोगियों का उपचार किया गया है और एक लाख से अधिक नेत्र सर्जरी और लेज़र प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक पूरी की गई हैं। मुख्य अतिथि श्री राजेश माहेश्वरी ने चिकित्सालय द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की, विशेष रूप से प्रयागराज महाकुंभ में निःशुल्क नेत्र परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. एस.के. गुप्ता, डॉ. निपुण बागरेचा और डॉ. राधिका सावरकर ने अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं और अत्याधुनिक तकनीकों की उपलब्धियों को साझा किया। इस मौके पर विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया और डॉ. सुरेश पाण्डेय की प्रेरणादायक पुस्तक एक आई सर्जन की डायरी मुख्य अतिथि को भेंट की गई। कार्यक्रम का समापन सुवि नेत्र चिकित्सालय की टीम को उनकी सेवा भावना और उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई के साथ हुआ। #19YearsOfCare #SuViEyeHospitalKota #Gratitude #FoundationDay #RajeshMaheshwari #AllenCareerInstitute #Kota #DrVidushiSharma #DrSureshKPandey #DrSKGupta #DrNipunBagrecha #DrSonamArvind #CompassionateCare #CelebratingExcellence SuVi Eye Hospital celebrated its 19th anniversary with great enthusiasm. The special occasion was graced by the presence of the esteemed Chief Guest, Mr. Rajesh Maheshwari, Director of Allen Career Institute. Dr. Suresh K. Pandey shared the hospital’s inspiring journey, highlighting that since its inception on February 5, 2006, SuVi Eye Hospital has treated over 1.5 million patients and successfully performed more than 100,000 eye surgeries and laser procedures. Mr. Rajesh Maheshwari praised the hospital for its outstanding services and humanitarian contributions, especially for providing free eye consultations during the Prayagraj Kumbh Mela. Dr. S.K. Gupta, Dr. Nipun Bagrecha, and Dr. Radhika Savarkar highlighted the hospital’s advancements in medical technology and its training programs for retina specialists. The event also featured the launch of a Cancer Awareness Poster and the presentation of Dr. Suresh K. Pandey’s inspirational book Diary of an Eye Surgeon to the Chief Guest. The celebration concluded with heartfelt congratulations and best wishes for the SuVi Eye Hospital team for their compassionate service and dedication. #19YearsOfCare #SuViEyeHospitalKota #Gratitude #FoundationDay #RajeshMaheshwari #AllenCareerInstitute #Kota #DrVidushiSharma #DrSureshKPandey #DrSKGupta #DrNipunBagrecha #DrSonamArvind #CompassionateCare #CelebratingExcellence

Tuesday, February 4, 2025

सुवि नेत्र चिकित्सालय कोटा के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर, हम अपनी टीम के सभी सदस्यों (सुवि नेत्र परिवार), रोगियों, मित्रों, एवम् सभी शुभचिंतकों को पिछले 19 वर्षों में दिए गए उनके अमूल्य सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। 🙏🏼🙏🏼🙏🏼 डॉ. विदुषी और डॉ. सुरेश पाण्डेय एवम् टीम सुवि आई हॉस्पिटल कोटा। On the occasion of the 19th Foundation Day of SuVi Eye Hospital & Lasik Laser Centre, Kota, we would like to thank all our team members (SuVi Eye Family), patients, friends, and well-wishers for their help and support during this journey. Dr. Suresh K. Pandey, Dr. Vidushi Sharma, Dr. S. K. Gupta, Dr. Nipun Bagrecha, Dr. Sonam Arvind & The entire SuVi Eye Hospital Kota team. #FoundationDay #DrSureshKPandeyKota #SuViEyeHospitalKota #SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota

Saturday, February 1, 2025

कब तक अपमानित होंगे डॉक्टर ? राजस्थान के सेडवा (बाड़मेर) के सरकारी अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में हाल ही की घटना बेहद चिंताजनक है। एक डॉक्टर, जो पूरे दिन में 250 मरीजों को देखने, उपचार करने में अपनी ड्यूटी निभा रहा था, थकान के बावजूद अपने कर्तव्य का पालन कर रहा था। तभी निरीक्षण के लिए आए एक उपखंड अधिकारी (SDM) ने डॉक्टर के काम की सराहना करने की बजाय उसके सम्मान को तार-तार कर दिया। मरीजों के सामने अधिकारी ने आदेश दिया — "इसे फिर से देखो!" डॉक्टर ने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाही, लेकिन उनकी कोई बात सुनी ही नहीं गई। SDM ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा — "तुम्हें पुलिस के हवाले कर दूंगा!" एक अन्य घटना जायल (नागौर) में घटी, जहां SDM साहब अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने गए चिकित्सक द्वारा पर्ची मांगने पर बिफर गए और बोले — "बकवास मत कर!" जब डॉक्टर ने उनसे विनम्रता से बात करने की गुजारिश की, तो साहब और भड़क गए। आखिर डॉक्टर का अपराध क्या था? दिनभर मरीजों की सेवा कर रहे चिकित्सकों के कार्यस्थल (सरकारी अस्पतालों/ स्वास्थ्य केन्द्रों) पर अपमानित किए जाने वाले समाचार सुर्खियों में आ रहे हैं एवं वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहें हैं। सरकारें, राजनेता, समाज, सामाजिक संस्थाएँ, मानव अधिकार संगठन आदि मूकदर्शक बनकर चिकित्सकों के इस अपमान को देख रहें हैंI देश के दूरस्थ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी अस्पतालों में दिन-रात रोगियों का उपचार सेवा करने वाले रेजिडेंट्स चिकित्सक आज प्रतिदिन अपमान के घूंट पीकर में कठिन परिस्थितियों में प्रतिदिन सैंकड़ों मरीज़ों के उपचार करते समय अपमानित होते हुए मूक बनकर मानसिक वेदना से कराह रहा है एवं चिकित्सक बनने के अपने फैसले पर पछता रहा है। राजस्थान के मुखिया के सुपुत्र भी डॉक्टर हैं, अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं, वकीलों, पत्रकारों, आदि के अपने बच्चे या रिश्तेदार भी डॉक्टर बन रहे हैं। यदि चिकित्सकों के अपमान के विरोध में आवाज नहीं उठाई गई, ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब देश में अपमानित होने के लिए कोई भी नीट (NEET) जैसी कठिन परीक्षा में चयनित होकर दस से बारह वर्षों की अति कठिन मेडिकल ट्रेनिंग कर चिकित्सक नहीं बनना चाहेगा। यदि चिकित्सक बन भी गया तो चिकित्सा कार्य करने की बजाय वह दूसरे क्षेत्र में कार्य करना पसन्द करेंगेI शायद यही वज़ह है कि देश के परम विशेषज्ञ चिकित्सकों (MS/MD/DM/Mch) का सरकारी सेवाओं से धीरे-धीरे मोह भंग होने लगा है। साथ ही साथ हजारों युवा चिकित्सक आज चिकित्सा क्षेत्र को छोड़ कर अन्य क्षेत्रों की और रुख कर रहें हैंI देश के हज़ारों युवा चिकित्सक भारत छोड़कर विदेश जाकर चिकित्सा कार्य करना चाहते हैं । युवा चिकित्सकों का चिकित्सा कार्य एवं सरकारी सेवाओं में बढ़ती अरुचि एवं युवा चिकित्सकों का विदेश पलायन रोकने एवं देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु चिकित्सकों का अपमान रोकने हेतु सरकार, राजनेताओं मानव अधिकार संस्थाओं, न्यायपालिका एवं सभ्य समाज को ठोस कदम उठाने होगें। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब देश में योग्य चिकित्सकों का अभाव होने के कारण हमें उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होना पड़े। डॉ. सुरेश पाण्डेय, कोटा (लेखक, प्रेरक वक्ता, नेत्र चिकित्सक) How Long Will Doctors Be Treated This Way? A recent incident at the Community Health Center (CHC) in Sedwa (Barmer), Rajasthan, paints a troubling picture of how frontline healthcare heroes are treated. Imagine this: a dedicated doctor tirelessly sees 250 patients in a single day, pushing through exhaustion to care for each one. Instead of receiving appreciation, a Sub-Divisional Magistrate (SDM) storms in for an inspection and humiliates the doctor in front of patients. "Examine him again!" the SDM demands. When the doctor tries to explain his situation, he’s threatened with, "I'll hand you over to the police!" Sadly, this isn't an isolated incident. In Jayal (Nagaur), another SDM lost his temper when asked to provide a prescription slip at a hospital. His response? "Don’t talk nonsense!" When the doctor politely requested respectful communication, the SDM became even more aggressive. What wrong have these doctors committed? Videos and news stories of doctors being insulted at government hospitals are now circulating everywhere. Yet society, leaders, and even human rights groups remain silent. These doctors, often working in remote and resource-strapped hospitals, continue to face humiliation daily. They endure immense mental strain and wonder if they made the wrong decision by choosing to become doctors. Consider this irony — many senior officials, politicians, and influential figures have children or relatives who are doctors. If this culture of disrespect continues, it won’t be long before young minds stop aspiring to join this noble (medical) profession. After all, who would want to clear the tough NEET exam and undergo 10-12 years of grueling medical training, only to be humiliated? Even if they do become doctors, many will prefer other professions or move abroad in search of better opportunities. Isn't that already happening? Highly skilled specialists (MS/MD/DM/MCh) are gradually losing interest in government services. Thousands of young doctors are either switching fields or choosing to work in foreign healthcare systems where their skills are respected. This is a wake-up call. To protect the dignity of doctors and the future of our healthcare system, immediate steps must be taken. Governments, social organizations, and society at large must come together to ensure that doctors receive the respect they deserve. Because if we don't act now, we’ll soon find ourselves in a nation struggling to provide quality healthcare due to a lack of competent, dedicated doctors. Let’s stand up for those who stand by us in our darkest hours. Dr. Suresh K. Pandey, Kota (Author, Motivational Speaker, Eye Surgeon) (Author: Diary of An Eye Surgeon and An Eye for the Sky) #RespectDoctors #HealthcareHeroes #DoctorsDignity #SupportHealthcare #HealthcareMatters #DoctorsRights #StopDoctorsAbuse #ProtectDoctors #SaveHealthcare #StandWithDoctors #डॉक्टरों_का_सम्मान #स्वास्थ्यसेवा_हीरो #चिकित्सकों_का_सम्मान #स्वास्थ्य_महत्वपूर्ण_है #चिकित्सकों_के_अधिकार #डॉक्टरों_का_अपमान_बंद_हो #डॉक्टरों_की_रक्षा_करें #स्वास्थ्य_सेवा_बचाएं #डॉक्टरों_के_साथ_खड़े_हों #समाज_की_आवाज https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/sdm-told-the-doctor-i-will-scold-him-severely-i-will-hand-him-over-to-the-police-134396618.html?_branch_match_id=1362448044560594346&utm_campaign=134396618&utm_medium=sharing&_branch_referrer=H4sIAAAAAAAAA8soKSkottLXT0nMzMvM1kvKSCzOTizSS87P1Xd0KTQprsjIdQlMsq8rSk1LLSrKzEuPTyrKLy9OLbJ1zijKz00FAHxA7b9AAAAA

Wednesday, January 29, 2025

प्रयागराज महाकुंभ की डायरी... नर सेवा नारायण सेवा... प्रयागराज की पवित्र धरती पर महाकुंभ के दौरान सेवा का अनुभव आत्मा को गहराई से छू गया। दो दिन के प्रवास के दौरान मुझे रमेश गोयल सेवा संस्थान द्वारा संचालित और अनंदलोक हॉस्पिटल के सहयोग से चल रही मोबाइल मेडिकल बस में 300 से अधिक मरीजों को देखने का अवसर मिला। इन मरीजों में अधिकांश संत और श्रद्धालु थे जो गंगा मैया का आशीर्वाद लेने आए थे। यह मोबाइल बस चलते-फिरते अस्पताल के समान है, जहां नेत्र परीक्षण (स्लिट लैंप), दंत चिकित्सा, ईसीजी, पैथोलॉजिकल लैब और एक्स-रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिस स्थान पर लाखों श्रद्धालु आत्मिक शांति की खोज में आते हैं, वहां स्वास्थ्य सेवा का यह प्रयास सच्चे अर्थों में नर सेवा ही नारायण सेवा का प्रत्यक्ष उदाहरण है। संस्कृत का यह मंत्र यहाँ सार्थक प्रतीत हुआ: "न त्वयं काम्ये राज्यं न स्वर्गं न पुनर्जन्मं। काम्ये दुःख तप्तानां प्राणी नामार्ति नाशनं॥" इसका अर्थ है कि न तो राज्य की इच्छा है, न स्वर्ग की, केवल दुखी प्राणियों के कष्ट दूर करने की कामना है। इस यात्रा ने यह सिखाया कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब संत और श्रद्धालु अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं, तब आत्मा को वही शांति मिलती है जो गंगा की लहरों में समाई हुई है। डॉ. सुरेश के पाण्डेय, डॉ. विदुषी शर्मा, सुवि आई हॉस्पिटल, कोटा #नरसेवानारायणसेवा #हरहरगंगे #प्रयागराजमहाकुंभ2025 #रामेशगोयलसेवासंस्थान #आनंदलोकहॉस्पिटल #सुविआईहॉस्पिटलकोटा #डॉसुरेशपाण्डेय #सेवापरमोधर्म Prayagraj Mahakumbh’s Diary... Nar Seva Narayan Seva Serving at the holy land of Prayagraj during Mahakumbh was a deeply soul-stirring experience. During my two-day visit, I had the opportunity to see over 300 patients at the Mobile Medical Bus maintained by Ramesh Goyal Seva Sansthan with medical support from Anandalok Hospital. Most of these patients were saints and devotees who had come to seek the blessings of the sacred Ganga. This mobile bus is like a hospital on wheels, offering services such as eye testing (slit lamp), dental care, ECG, pathological lab, and X-ray facilities. In a place where millions gather for spiritual peace, this initiative truly exemplifies Nar Seva as Narayan Seva. The profound Sanskrit mantra resonated deeply here: "Na Twayam Kamye Rajyam Na Swargam Na Punarjanam, Kamye Dukh Taptanam Prani Namarti Nashanam" It signifies that neither kingdoms nor heaven are desired, only the relief of the suffering of living beings. This journey taught me that service is the greatest virtue. The gratitude expressed by saints and devotees brought a sense of peace as profound as the waves of the Ganga. Dr. Suresh K Pandey, Dr. Vidushi Sharma SuVi Eye Hospital, Kota #NarSevaNarayanSeva #HarHarGange #PrayagrajMahakumbh2025 #RameshGoyalSevaSansthan #AnandalokHospital #SuViEyeHospitalKota #DrSureshKPandey #SevaParamoDharma

Tuesday, January 28, 2025

29 January- Indian Newspaper Day A day set aside to honour the beginning of newspapers in India is known as Indian Newspaper Day. This day is intended to raise awareness of Indian newspapers. Indian Newspaper Day, which is observed on January 29th each year, is today. However, there is no theme to observe this important occasion. #IndianNewspaperDay #DrSureshKPandeyKota #SuViEyeHospitalKota #SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota

Sunday, January 26, 2025

27 January- National Geographic Day Every year on January 27, National Geographic Day is observed all across the country. It is a day set aside to honour the "National Geographic Magazine," which has been published continuously for more than a century. #NationalGeographicDay #DrSureshKPandeyKota #SuViEyeHospitalKota #SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota

Thursday, January 23, 2025

On this National Girl Child Day 2025 (January 24, 2025), with the inspiring theme "Empowering Girls through Education, Health, and Equality," we are thrilled to share wonderful news about our daughter, Ishita Pandey. She has been accepted into prestigious universities in the USA and UK for her undergraduate studies. Ishita’s books, A Window to the World of Wonder and Dream Big, Fly High: 55 Journeys to Inspire Young Minds, continue to inspire readers and align perfectly with the essence of this special day. Her third book, Start Young, Think Big: 55 Stories of Teen Changemakers, is set to be published in February 2025. We are deeply grateful for all your blessings and support for Ishita, a proud student of Jayshree Periwal International School, Jaipur. Let us continue to celebrate the power, dreams, and achievements of girls everywhere. Dr. Suresh K. Pandey, Dr. Vidushi Sharma, Kota #NationalGirlChildDay2025 #EmpoweringGirls #IshitaPandey #JayshreePeriwalInternationalSchool #AWindototheWorldofWonder #DreamBigFlyHigh #StartYoungThinkBig #UniversityofSouthernCalifornia #ArizonaStateUniversity #DrexelUniversity #PurdueUniversity #RutgersUniversity #StonyBrookUniversity #CityUniversityofLondon #GoldsmithsUniversityofLondon #UniversityofSheffield #UniversityofLeeds #UniversityoftheArtsLondon
24 January- National Girl Child Day On 24 January every year, National Girl Child Day is celebrated to highlight the inequalities faced by a majority of the girls in India, the importance of education, nutrition, legal rights, medical care and safety of girl children, etc. In 2025, the theme is 'Empowering Girls for a Bright Future.' The day emphasizes education, health, and opportunities for girls. डॉ. सुरेश पाण्डेय डॉ. विदुषी शर्मा सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा #NationalGirlChildDay #DrSureshKPandey #DrVidushiSharma #SuViEyeHospitalKota

Wednesday, January 22, 2025

कोटा शिक्षा नगरी, कोटा के कोचिंग विद्यार्थियों के नाम स्नेहपूर्ण पत्र* प्रिय कोचिंग विद्यार्थियों, यह सन्देश मैं अत्यंत दुःखी मन से लिख रहा हूँ। वर्ष 2025 के प्रथम माह में छह युवा विद्यार्थियों की दुःखद घटनाओं ने न केवल मुझे, बल्कि पूरे कोटा शहर को गहरे शोक और चिंता में डाल दिया है। यह केवल दुर्भाग्यपूर्ण व्यक्तिगत क्षति की घटनाएं ही नहीं थीं, बल्कि वे अनगिनत सपनों का अंत भी था, जो इन विद्यार्थियों और उनके माता-पिता एवं परिजनों के हृदय में बसते थे। हर जीवन असीम संभावनाओं से भरा होता है—हर विद्यार्थी को ईश्वर ने अनूठी प्रतिभा के साथ इस धरती पर भेजा है, जिसे विकसित कर इस विश्व-वसुधा को और सुन्दर बनाया जा सकता है। मेरा अपना विद्यार्थी जीवन भी अनेकों संघर्षों और चुनौतियों से भरा रहा है। गाँव के एक साधारण विद्यार्थी से हिन्दी माध्यम से पढ़कर, बिना कोचिंग किए प्री मेडिकल टेस्ट में चयनित होकर चिकित्सक बनने का सफर मैंने भी अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए मानसिक और भावनात्मक दबाव के बीच तय किया है। गहरी निराशा के क्षणों में अनेकों बार ऐसा लगा कि कठिनाइयों से उबरना असंभव है। लेकिन मैंने अपने आपको प्रेरणादायक पुस्तकों और सकारात्मक सोच से मजबूती दी और कठिन से कठिन परिस्थिति में आगे बढ़ने का प्रयास किया। एक चिकित्सक, लेखक, और प्रेरक वक्ता के रूप में, मैं अपने अनुभवों से आप सभी विद्यार्थियों को यह बताना चाहता हूँ कि चुनौतियाँ का सामना कर अपने सपनों की मंजिल तक पहुँचा जा सकता है. निराश होकर, हार मानकर, हतोत्साहित होकर जीवन को अलविदा कहना, ईश्वर एवं माता-पिता के साथ अन्याय है. आप अपनी तुलना दूसरे से कभी भी नहीं करें क्योंकि ईश्वर ने कुछ विशेष एवं अनूठी प्रतिभा के साथ इस धरती पर भेजा है. इसे पहचाने एवं उस कार्य को करने में अपना ध्यान केंद्रित करें जिसमें आपकी गहरी रुचि है. आपका जीवन अनमोल है एवं आपके इस बहुमूल्य जीवन की कीमत किसी परीक्षा, रैंक या अंक से कहीं अधिक है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में यह समझना अत्यंत आवश्यक है कि "जीवन एक यात्रा है, दौड़ नहीं।" यह यात्रा तब तक अर्थपूर्ण है जब तक आप अपनी खुशी, और मानसिक संतुलन को प्राथमिकता देते हैं। आपकी असफलताएं केवल आपकी यात्रा का एक हिस्सा हैं। वे आपकी क्षमताओं को नहीं दर्शातीं। विंस्टन चर्चिल ने कहा था, "सफलता का सबसे महत्वपूर्ण कदम वह है जो हम अपनी असफलताओं से सीखते हैं।" यदि आपको पढ़ाई का दबाव असहनीय लगे, तो निराश नहीं हो. अपने मित्रों, परिवारजनों, हॉस्टल के शुभचिन्तकों या कोचिंग संस्थान की फैकल्टी या काउंसलर्स से अवश्य बात करें। ध्यान रखें, अपनी समस्याओं को साझा करना कमजोरी नहीं, बल्कि साहस की निशानी है। हमारे जीवन में सबसे गहरे अंधकार के समय ही वह प्रकाश आता है जो हमें सही रास्ता दिखाता है। अपने घर से दूर कोटा में अकेले रहते हुए पढ़ाई के दबाव और प्रतिस्पर्धा के कारण कभी-कभी आपको अकेलापन महसूस हो सकता है। लेकिन याद रखें, यहाँ आप अकेले नहीं हैं। कोटा शहर आपका अपना शहर है, कोचिंग संस्थान से लेकर इस शहर के अधिकांश नागरिक आपकी मदद के लिए तत्पर है। नीट या आईआईटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के इस महत्वपूर्ण सफर में पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य खानपान का ध्यान रखते हुए, रोजाना 7 घण्टे की नींद नियमित व्यायाम एवं खुशहाल मानसिक स्थिति बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। आइए, हम सभी मिलकर कोटा को एक ऐसा शहर बनाएं, जहाँ विद्यार्थी केवल अपने सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर न हों, बल्कि एक स्वस्थ, ख़ुशनुमा और संतुलित जीवन भी जिएं। आप सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ। सादर, डॉ. सुरेश पाण्डेय नेत्र चिकित्सक, लेखक, प्रेरक वक्ता सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा #LifeIsPrecious #MentalHealthMatters #YouAreNotAlone #BalanceIsKey #DreamBigLiveWell #HopeAndStrength #LifeIsAJourney #YouMatter #SpeakUp #StayStrong #MentalHealthAwareness #जीवनअनमोलहै #मानसिकस्वास्थ्यमहत्वपूर्णहै #आपअकेलेनहींहैं #संतुलनजरूरीहै #सपनेऔरजीवन #आशाऔरशक्ति #जीवनएकयात्राहै #आपकीमहत्वपूर्णहै #बातकरें #मजबूतरहें #मानसिकस्वास्थ्यजागरूकता #DrSureshKPandey #SuViEyeHospitalKota #DrVidushiSharma #SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota