Saturday, January 11, 2025
"गुरुओं के आशीर्वाद और वरिष्ठ डॉक्टरों के विश्वास की अनमोल कहानी"
मैं अपने आप को बेहद सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे 1986 में मेडिकल छात्र के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने के बाद से अपने सीनियर्स और मेंटर्स का मार्गदर्शन मिला। जब मैंने NSCB मेडिकल कॉलेज, जबलपुर से MBBS शुरू किया, तो मुझे एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री जैसे विषयों के बारे में कुछ भी समझ नहीं थी। लेकिन मेरे सीनियर्स ने मुझे संभाला, मेरा मार्गदर्शन किया, और मुझे सही रास्ता दिखाया।
वर्ष 1995 से 2005 के बीच जब मैंने PGIMER, चंडीगढ़ में नेत्र रोग में रेजिडेंसी की और विदेश में प्रशिक्षण लिया, तो मेरे सीनियर्स और मेंटर्स ने मुझे हर कदम पर नेत्र चिकित्सा का गहन ज्ञान हाथ पकड़कर सिखाया। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही आज मैं नेत्र रोग में कुछ हुनर सीख ने में सफल हो सका हूं।
यह मेरे लिए बेहद भावुक और विनम्र अनुभव होता है जब वरिष्ठ डॉक्टर और चिकित्सा पेशेवर मुझ पर अपने खुद के नेत्र ऑपरेशन, (विशेषकर कैटरेक्ट सर्जरी और प्रीमियम इन्ट्राऑकुलर लेंस इंप्लांटेशन) के लिए पूर्ण विश्वास करते हैं। ऐसे क्षण मुझे मेरे गुरुओं की शिक्षाओं और उनके दिए गए आत्मविश्वास की याद दिलाते हैं, जिन्होंने मुझे हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार किया।
हर केस यह सिखाता है कि आंखों की सूक्ष्म जांच, जिसमें रेटिना की जांच और सटीक ऑप्टिकल बायोमेट्री शामिल है, कितनी महत्वपूर्ण है। मरीजों को उनके ऑप्शन्स के बारे में सलाह देना और विज़ुअल रिजल्ट्स की स्पष्ट उम्मीदें सेट करना उतना ही ज़रूरी है, खासकर जब मरीज कोई डॉक्टर या उनका परिवार का सदस्य हो। उनके इस विश्वास को बनाए रखना और सर्वोत्तम देखभाल और परिणाम देना मेरी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।
मैं अपने सभी चिकित्सक सीनियर्स और मेंटर्स का हृदय से आभारी हूं, जिनके विश्वास और शिक्षाओं ने मेरी इस यात्रा को संभव बनाया। यह मेरा सौभाग्य और सम्मान है कि मुझे ऐसे चिकित्सकों की सेवा करने का अवसर मिला, जिन्होंने समाज की इतनी सेवा की है। मैंने अपने इन अनमोल अनुभवों को अपनी पुस्तक "एक आई सर्जन की डायरी" नामक पुस्तक में भी साझा किया है.
सभी गुरुओं को उनकी शिक्षाओं के लिये बारम्बार प्रणाम. 🙏
डॉ. सुरेश पाण्डेय, सुवि आई हॉस्पिटल, कोटा
#आभार #मेंटर्स #मेडिकलयात्रा #आंखोंकासर्जन #कैटरेक्टसर्जरी #प्रीमियमIOL #विश्वासकीदेखभाल #नेत्ररोग #आदर #मेडिकलपेशेवर #धन्यवाद #एकआईसर्जनकीडायरी
#DrSureshKPandey #DrVidushiSharma #SuViEyeHospitalKota
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment