Wednesday, January 29, 2025
प्रयागराज महाकुंभ की डायरी... नर सेवा नारायण सेवा...
प्रयागराज की पवित्र धरती पर महाकुंभ के दौरान सेवा का अनुभव आत्मा को गहराई से छू गया। दो दिन के प्रवास के दौरान मुझे रमेश गोयल सेवा संस्थान द्वारा संचालित और अनंदलोक हॉस्पिटल के सहयोग से चल रही मोबाइल मेडिकल बस में 300 से अधिक मरीजों को देखने का अवसर मिला। इन मरीजों में अधिकांश संत और श्रद्धालु थे जो गंगा मैया का आशीर्वाद लेने आए थे।
यह मोबाइल बस चलते-फिरते अस्पताल के समान है, जहां नेत्र परीक्षण (स्लिट लैंप), दंत चिकित्सा, ईसीजी, पैथोलॉजिकल लैब और एक्स-रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिस स्थान पर लाखों श्रद्धालु आत्मिक शांति की खोज में आते हैं, वहां स्वास्थ्य सेवा का यह प्रयास सच्चे अर्थों में नर सेवा ही नारायण सेवा का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
संस्कृत का यह मंत्र यहाँ सार्थक प्रतीत हुआ:
"न त्वयं काम्ये राज्यं न स्वर्गं न पुनर्जन्मं। काम्ये दुःख तप्तानां प्राणी नामार्ति नाशनं॥"
इसका अर्थ है कि न तो राज्य की इच्छा है, न स्वर्ग की, केवल दुखी प्राणियों के कष्ट दूर करने की कामना है।
इस यात्रा ने यह सिखाया कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब संत और श्रद्धालु अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं, तब आत्मा को वही शांति मिलती है जो गंगा की लहरों में समाई हुई है।
डॉ. सुरेश के पाण्डेय,
डॉ. विदुषी शर्मा,
सुवि आई हॉस्पिटल, कोटा
#नरसेवानारायणसेवा #हरहरगंगे #प्रयागराजमहाकुंभ2025 #रामेशगोयलसेवासंस्थान #आनंदलोकहॉस्पिटल #सुविआईहॉस्पिटलकोटा #डॉसुरेशपाण्डेय #सेवापरमोधर्म
Prayagraj Mahakumbh’s Diary... Nar Seva Narayan Seva
Serving at the holy land of Prayagraj during Mahakumbh was a deeply soul-stirring experience. During my two-day visit, I had the opportunity to see over 300 patients at the Mobile Medical Bus maintained by Ramesh Goyal Seva Sansthan with medical support from Anandalok Hospital. Most of these patients were saints and devotees who had come to seek the blessings of the sacred Ganga.
This mobile bus is like a hospital on wheels, offering services such as eye testing (slit lamp), dental care, ECG, pathological lab, and X-ray facilities. In a place where millions gather for spiritual peace, this initiative truly exemplifies Nar Seva as Narayan Seva.
The profound Sanskrit mantra resonated deeply here:
"Na Twayam Kamye Rajyam Na Swargam Na Punarjanam, Kamye Dukh Taptanam Prani Namarti Nashanam"
It signifies that neither kingdoms nor heaven are desired, only the relief of the suffering of living beings.
This journey taught me that service is the greatest virtue. The gratitude expressed by saints and devotees brought a sense of peace as profound as the waves of the Ganga.
Dr. Suresh K Pandey,
Dr. Vidushi Sharma
SuVi Eye Hospital, Kota
#NarSevaNarayanSeva #HarHarGange #PrayagrajMahakumbh2025 #RameshGoyalSevaSansthan #AnandalokHospital #SuViEyeHospitalKota #DrSureshKPandey #SevaParamoDharma
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment